प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना, 44 हजार 819 हुई संक्रमितों की संख्या

इंदौर में 214 एवं भोपाल में 117 नए मरीज;

Update: 2020-08-16 12:14 GMT

भोपाल।  देश के अन्य राज्यों के साथ -साथ प्रदेश में भी कोरोना कहर जारी है। शनिवार को यहां रिकार्ड 1019 नये संक्रमित मिलने के बाद अब राज्य के पांच जिलों में अब कोरोना के 386 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 44 हजार 819 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1094 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राज्य में अब तक 33,353 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं, लेकिन बड़ी संख्या में नये मरीज मिलने से यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार पहुंच गई है।

इंदौर एवं भोपाल में कोरोना विस्फोट 

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने रविवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज की शनिवार देर रात जारी 3855 सेम्पल जांच रिपोर्ट में 214 नये संक्रमित मिले हैं। अब जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 9804 हो गई है। वहीं, इंदौर में कोरोना से अब तक कोरोना से 342 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, रविवार को राजधानी में कोरोना के 117 नये मामले सामने आए हैं। इसके अलावा उज्जैन में 16, शिवपुरी में 22 और पन्ना में 17 नये प्रकरण सामने आए हैं।

जिलों में मरीजों के मामले 

इन 386 नये मामलों के साथ अब राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 44,819 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 9804, भोपाल 8364, ग्वालियर, 3324, मुरैना 1879, जबलपुर 2267, उज्जैन 1424, खरगौन 1062, नीमच 881, सागर 850, बड़वानी 963, खंडवा 754, बुरहानपुर 505, भिण्ड 527, देवास 524, रतलाम 661, मंदसौर 576, धार 552, छतरपुर 434, रायसेन 475, रीवा 514, टीकमगढ़ 348, राजगढ़ 512, विदिशा 552, शाजापुर 349, शिवपुरी 466, सीहोर 442, श्योपुर 346, बैतूल 355, दतिया 368, होशंगाबाद 357, हरदा 264, दमोह 406, सतना 301, छिंदवाड़ा 282, अलीराजपुर 274, नरसिंहपुर 263, कटनी 311, झाबुआ 269, बालाघाट 187, पन्ना 198, सिंगरौली 250, आगरमालवा 135, अशोकनगर, 135, सीधी 207, शहडोल 197, गुना 142, अनूपपुर 115, निवाड़ी 71, उमरिया 71, सिवनी 115, डिंडौरी 100 और मंडला 91 मरीज शामिल हैं।

कोरोना मौतों में इंदौर आगे 

राज्य में कोरोना से अब तक 1094 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर के 342, भोपाल 238, उज्जैन 76, बुरहानपुर 25, खंडवा 20, जबलपुर 50, खरगौन 23, ग्वालियर 22, धार 10, मंदसौर 12, नीमच 11, सागर 38, देवास 14, रायसेन 11, होशंगाबाद 11, सतना 12, आगरमालवा 04, झाबुआ 04, अशोकनगर 04, शाजापुर 06, दतिया 04, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 15, उमरिया 02, रतलाम 15, बड़वानी 10. मुरैना 11, राजगढ़ 11, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 09, रीवा 08, गुना 07, हरदा 06, कटनी 06, सीधी 01, शिवपुरी 04, अलीराजपुर 02, भिंड 02, बैतूल 05, नरसिंहपुर 02, सिवनी 04, सिंगरौली 06, छतरपुर 09, विदिशा 09, दमोह 09 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है। 

Tags:    

Similar News