भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना कहर की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहें सार्थक प्रयास रंग ला रहे है। राज्य में कोरोना संक्रमण मरीजों के स्वस्थ होने की दर में बढ़ोत्तरी हुई है। वही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले दुगने होने की रफ़्तार भी धीमी हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जानकारी देते हुए बताया की राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 53 प्रतिशत हो गई है।जिसके बाद से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे है। उन्होंने बताया की देशव्यापी स्तर पर कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ दर 41.8 प्रतिशत है। इसी प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले अब 21 दिनों में दुगने हो रहे है। जबकि राष्ट्रिय स्तर पर 15.4 दिनों में दुगने हो रहे है। मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
इस समीक्षा के दौरान इंदौर जिले के कलेक्टर ने बताया की सघन सर्वे तथा टैस्ट के माध्यम से मरीजों की जल्द पहचान से मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी आ रही है। इंदौर की कोरोना मृत्यु दर 3.6 है, म.प्र. की 4.1 प्रतिशत है और भारत की 2.6 प्रतिशत है। गत सप्ताह इंदौर की कोरोना मृत्यु दर 1.08 प्रतिशत रही। कोरोना मरीजों की डबलिंग रेट बढ़कर 30 दिन हो गई है। शहर के संक्रमित वार्ड की संख्या 79 से 62 रह गई है।
कलेक्टर ने आगे बताया की इंदौर में फीवर क्लीनिक अच्छा कार्य कर रही हैं। इनमें स्वास्थ्य जांच की जा रही है। हर फीवर क्लीनिक पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। निजी व शासकीय दोनों क्षेत्रों में फीवर क्लीनिक प्रारंभ हो गई हैं। साथ ही बताया की शहर में 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य 15 जून से शुरू होगा।