"मेरी हर सांस का विश्वास हैं दशरथ नंदन": भोपाल के शायर अंजुम की श्रीराम पर गज़ल को पीएम मोदी ने सराहा

Update: 2025-02-04 16:58 GMT

भोपाल। भोपाल के शायर अंजुम बाराबंकवी भगवान राम पर आधारित गजलों की एक किताब लिख रहे हैं जिसमें 51 गजलें शामिल होंगी। अंजुम ने इस शृंखला की एक गजल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी जिसे पढ़कर वे उनके मुरीद हो गए। इसके बाद प्रधानमंत्री ने शायर को एक पत्र भेजा है।

शायर अंजुम बाराबंकवी ने कहा: श्रीराम का व्यक्तित्व मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है

शायर अंजुम बाराबंकवी ने बताया कि उनके जीवन पर श्रीराम का गहरा प्रभाव है। इसलिए उन्होंने राम पर गजल लिखी है जिसे वे आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि राम का व्यक्तित्व, चाहे वह पुत्र, भाई, पति या राजा के रूप में हो, हमेशा उन्हें प्रभावित करता रहा है। राम ने जो मानक स्थापित किए हैं। वह किसी और से नहीं हो सकते।

अंजुम ने बताया कि उन्होंने 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पीड पोस्ट के जरिए एक गजल भेजी थी जिसका मुखड़ा था: "डर लगता है मगर पास हैं दशरथ नंदन, मेरी हर सांस का विश्वास है दशरथ नंदन..."।

प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर उन्होंने राम गजल के माध्यम से अपनी प्रसन्नता व्यक्त की, इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि गजल में प्रभु श्रीराम के प्रति आपके प्रेम को बहुत सुंदर तरीके से व्यक्त किया गया है। श्रीराम स्वयं धर्म और कर्त्तव्य के प्रतीक हैं।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हम अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व के साथ, अमृत काल में एक भव्य और विकसित भारत की दिशा में बढ़ रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि देशवासियों द्वारा किए जा रहे प्रयास राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

अक्टूबर में प्रकाशित होगी अंजुम बाराबंकवी की पुस्तक "राम गज़लें" 

शायर अंजुम बाराबंकवी ने हाल ही में बताया कि उन्होंने अपनी गज़लें जून 2024 में लिखी थीं। ये गज़लें विभिन्न स्थानों पर प्रकाशित हो चुकी हैं। इस साल अक्टूबर में उनकी नई पुस्तक "राम गज़लें" प्रकाशित होगी, जिसमें श्रीराम के चारित्र पर आधारित 51 गज़लें शामिल होंगी।

Tags:    

Similar News