एक-दो दिन में होगा मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा- सीएम शिवराज सिंह
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंगलवार को दिल्ली से भोपाल पहुंचे।उन्होंने संकेत दिए की प्रदेश में विभागों के बंटवारा कल हो सकता है। मीडिया द्वारा विभागों के बंटवारे को लेकर पूछे गए गए सवाल पर सीएम ने कहा कि आज मैं और वर्क आउट करुंगा और कल विभागों का बंटवारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में थे। वह मंत्रियों को विभागों के बंटवारे को लेकर आला नेताओं से चर्चा कर रहे थे। अब तक यह माना जा रहा था की सीएम प्रदेश वापिस आते ही मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारा कर देंगे। लेकिन अब सीएम द्वारा साफ कर दिया गया है की विभागों के बंटवारे में लग सकता है। उन्होंने साफ़ किया की मैं इसे लेकर अभी और काम करूंगा।
बता दें की मध्य प्रदेश में करीब 100 दिन बाद शिवराज सरकार के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार 2 जुलाई को हुआ था। जिसमें 20 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इसी दिन देर रात तक मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो जाएगा। लेकिन वह 5 जुलाई को मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल में विभागों में बंटवारे पर केंद्रीय नेताओं से चर्चा करने दिल्ली गए।