दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर लगाएं गंभीर आरोप, गृहमंत्री मिश्रा ने दिया जवाब

Update: 2020-12-30 12:44 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर कोरोना के नाम पर विधानसभा व संसद की बैठकें टालने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा कोरोना आपदा को अवसर बनाने में जुटी है। साथ ही एक बार फिर ईवीएम को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि जब तक ईवीएम है जनता की नाराजग़ी व चुनाव हारने की चिंता भी नहीं है।

दिग्विजय सिंह ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर मप्र और केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा 'मध्यप्रदेश सरकार व भारत सरकार के लिए कोरोना इतना ख़तरनाक हो चुका है ना तो विधानसभा ना संसद की बैठकें हो सकती हैं। जबकि अनेक प्रांतों में विधानसभा की बैठकें हो रही हैं भारत को छोड़ कर सभी लोकतांत्रिक देशों में संसदीय बैठकें हो रही है। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा कि लेकिन भगवान राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा उगाने के लिए जुलूस निकाले जा सकते दंगा भडक़ाने वाले नारे लगाए जा सकते हैं भाजपा की बैठकें हो सकती हैं, विधान सभा चुनाव हो सकते हैं अमित शाह जी की चुनावी रैलीयॉं सभाएँ हो सकती हैं। फिर विधानसभा व संसद की बैठकें क्यों नहीं हो सकती?

ईवीएम मशीन को लेकर सरकार पर चुटकी लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्योंकि मोदीशाह जी किसानों के आंदोलन, बिगड़ी अर्थव्यवस्था, बड़ती हुई महंगाई व बेरोजग़ारी पर चर्चा नहीं कराना चाहते। इन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास नहीं है और जब तक ईवीएम है जनता की नाराजग़ी व चुनाव हारने की चिंता भी नहीं है। उनके लिए कोरोना आपदा में अवसर है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार -

दिग्विजय सिंह के आरोपों के जवाब में प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मोर्चा संभालते हुए पलटवार किया।  उन्होंने ककहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर बेबुनियाद आरोप लगाकर भ्रम फैलाना आपका प्रिय शगल है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव में जहां कांग्रेस जीते वहां ईवीएम अच्छी और जहां हारे वहां खराब। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की बुरी हार के बाद लगता है आपको ईवीएम फिर सपने में नजर आने लगी है। आप यह बताइए जब चुनाव आयोग ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को साबित करने की खुली चुनौती दी थी तब आप और आपकी पार्टी कहां थी?

वहीं एक अन्य ट्वीट कर मंत्री मिश्रा ने मप्र विधानसभा स्थगित किए जाने पर दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने पर कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कोविड19 संक्रमण के कारण स्थगित करने का फैसला सर्वदलीय बैठक में लिया गया है। इसमें आपकी पार्टी के नेता और अध्यक्ष कमलनाथ जी भी शामिल थे। उन्होंने दिग्विजय सिंह की चुटकी लेते हुए कहा कि क्या इस मुद्दे पर उन्होंने आपसे सलाह-मशविरा नहीं किया...?



Tags:    

Similar News