MP Election 2023 : भाजपा ने बनाया डाक्टर, इंजीनियर और पीएचडीधारियों को उम्मीदवार
ग्वालियर । भाजपा ने चार सूचियों में ने 136 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इनमें पीएचडीधारियों से लेकर डाक्टर, इंजीनियर तक शामिल हैं। धारक प्रत्याशी बनाए गए हैं। भाजपा इस चुनाव में कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती इसलिए उम्मीदवारों के चयन में सभी मापदंडों का ध्यान रखा जा रहा है। भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशियों में 29 वकील, सात इंजीनियर और तीन डाक्टर भी शामिल हैं।वहीं भाजपा ने 16 महिलाओं को भी टिकट दिया है।पांचवी पास को भी टिकट मिला है।
71 साल बाले चार उम्मीदवार
भाजपा ने 11 ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाया है ,जो पहली बार चुनाव लडेंगे। महाराजपुर से प्रत्याशी बनाए गए कामाख्या प्रसाद सिंह सबसे कम उम्र के प्रत्याशी हैं। वह 30 साल के हैं। चार प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिनकी आयु 71 वर्ष से अधिक है। इनमें श्योपुर से दुर्गालाल विजय, रहली से गोपाल भार्गव, अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह और पाटन से अजय विश्नोई शामिल हैं।
पांचवीं पास दो प्रत्याशी
भाजपा के उम्मीदवारों में पांचवी पास दो उम्मीदवार हैं। जिनमें धरमपुरी से कालू सिंह ठाकुर (एसटी) एक बार जीते, बड़वानी (एसटी) प्रेम सिंह पटेल पांच बार के विधायक हैं। वहीं आठवीं पास में राजपुर (एसटी) अंतर सिंह पटेल, नत्थन शाह जुन्नारदेव शामिल हैं।दसवीं पास सात प्रत्याशियों में गंधवानी (एसटी) से सरदार सिंह, सरला रावत, ऐदल सिंह कंषाना, प्रीतम लोधी, नंदा ब्रहमणे शामिल हैं। बारहवीं पास में ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह, मलहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी , गुन्नौर (एससी) राजेश कुमार वर्मा, बैहर से भगवत सिंह नेताम, महेन्द्र बागेश, महेन्द्र सिंह चौहान , मधु वर्मा, ताराचंद गोयल, इमरती देवी, श्रीकांत चतुर्वेदी, हजारीलाल, जयसिंह मरावी शामिल हैं।
पीएचडी धारक चार प्रत्याशी
नागदा खाचरौद से डा. तेजबहादुर सिंह, अटेर से डा. अरविंद भदौरिया, दतिया से डॉ. नरोत्तम मिश्रा, उज्जैन दक्षिण से डा. मोहन यादव पीएचडीधारक हैं। वहीं इंजीनियर सात प्रत्याशी हैं, जिनमें चाचौड़ा से प्रियंका मीणा कटंगी से गौरव पारधी, उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल,नरयावली से प्रदीप लारिया, रीवा से राजेंद्र शुक्ल, चुरहट से शरदेंदु तिवारी, नरेला से विश्वास सारंग शामिल हैं। इसी प्रकार
डाक्टर (एमबीबीएस) तीन प्रत्याशी हैं। जिनमें बिछिया से डॉ. आनंद विजय मरावी, आमला से डा. योगेश पंडाग्रे, सांची से डा. प्रभुराम चौधरी शामिल हैं।