MP Election 2023 : नवरात्रि के पहले दिन जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची, दिल्ली में AICC की बैठक में तय हुए नाम
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में काफी सीटों पर चर्चा हुई।;
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद जहां भाजपा के उम्मीदवार अपने प्रचार अभियान में जुट गए हैं, तो वहीं कांग्रेस अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम ही घोषित नहीं कर पाई है। ऐसे में सभी को कांग्रेस की सूची का इंतजार है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी होगी।
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में काफी सीटों पर चर्चा हुई।वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची की घोषणा के सवाल पर कहा कि अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है, फिर से हमारी बैठक होगी, तभी लिस्ट फाइनल करेंगे। हम श्राद्ध के बाद अपनी सूची की घोषणा करेंगे।