भोपाल। प्रदेश के किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा प्रदेश सरकार से की गई मांग को मुख्यमंत्री चौहान ने मान लिया है। सरकार ने सिंधिया के सुझाव पर चना और सरसों की फसल की खरीद सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है। सिंधिया ने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर चना और सरसों की फसल की खरीद सीमा को बढ़ाने का सुझाव दिया था।
सिंधिया द्वारा लिखे गए इस पत्र पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी अपनी सहमति जताई थी। सिंधिया ने अपने पत्र में लिखा था की प्रदेश में इस बार चना और सरसों की बंपर पैदावार हुई है, जिसे देखते हुए 15 क्विंटल निर्धारित मात्रा की खरीदी को बढ़ाकर 20 क्विंटल किया जाए. उन्होंने लिखा था की ऐसा करने से किसानों को राहत मिलेगी। सिंधिया की इस मांग को कृषि मंत्री से गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से इस विषय में चर्चा की थी। जिसके बाद सरकार ने वृद्धि करने का निर्णय लिया। सरकार द्वारा सिंधिया के इस सुझाव को मान लेने की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट से दी। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल जी को पत्र लिखकर हमारे अन्नदाताओं की चना और सरसों की फसल की खरीद सीमा को 20 क्विंटल/हेक्टेयर तक बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था। सरकार ने खरीद सीमा 13 क्विंटल से 20 क्विंटल/हेक्टेयर बढ़ाने का निर्णय लिया है।
मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी को पत्र लिखकर हमारे अन्नदाताओं की चना और सरसों की फसल की खरीद सीमा को 20 क्विंटल/हेक्टेयर तक बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 29, 2020
सरकार ने खरीद सीमा 13 क्विंटल से 20 क्विंटल/हेक्टेयर बढ़ाने का निर्णय लिया है।https://t.co/0aWuGPQPEw