भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल के समय लिये गए निर्णयों की जांच के लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। शिवराज सरकार द्वारा गठित यह कमेटी सत्ता परिवर्तन से पूर्व के 6 महीनों में लिए गए निर्णयों की जाँच करेगी। इस समिति का अध्यक्ष गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को बनाया गया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को इस जांच कमेटी का गठन बुधवार को किया गया। ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर की इस कमेटी में नरोत्तम मिश्रा के साथ साथ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल को भी शामिल किया गया है। दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार गिरने से ठीक पहले कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे। उन्होंने महिला आयोग, पिछङा आयोग ,युवा कल्याण आयोग समेत कई आयोग निगम मंडलों में नियुक्तियां की थी। इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग में मोबाइल खरीदी का एक बड़ा टेंडर सरकार जाने के 4 दिन पूर्व भी जारी किया गया था । अब यह समिति कमलनाथ सरकार के कार्यों की समीक्षा करके सरकार को रिपोर्ट देगी।