गृहमंत्री मिश्रा ने कंगना रनौत की सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

Update: 2021-02-11 10:06 GMT

 भोपाल। प्रदेश के बैतूल जिले में अभिनेत्री कंगना रणौत फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही है। कृषि कानूनों के विरोध चल रहे आंदोलन को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने आंदोलनकारियों को आतंकवादी बताया था। इस बयान को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा फिल्म की शूटिंग रोकने की चेतावनी दी है। इसके बाद गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा की कंगना रनौत इस प्रदेश की बहन बेटी है और उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को ट्वीट किया है कि - 'फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को चिचोली (बैतूल) के युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाए जाने के मामले में मैंने बैतूल एसपी से चर्चा की है, मप्र में कानून का राज है, बेटी कंगना रनौत को किसी से डरने की जरूरत नहीं है।' इसके साथ ही गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बैतूल एसपी से बात कर उन्हें निर्देश दिये हैं कि कंगना रनौत की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए और आंदोलन करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भी इस तरह के कांग्रेसियों को संभालने की नसीहत दी है।

दरअसल, जिले के सारणी पावर प्लांट मे धाकड़ फिल्म की शूटिंग कर रही सुप्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा किसानों को तथाकथित रुप से आतंकवादी कहे जाने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बुधवार को विरोध स्वरुप तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था, जिसमें कंगना रनौत से अपने बयान पर माफी मांगने की बात कही गई।

Tags:    

Similar News