Ratlam News: मंदिर में गोवंश का कटा सिर रखने वालों पर पुलिस का एक्शन, घर पर चला बुलडोजर, लोगों ने की आरोपियों की जुलूस निकालने की मांग, देखें वीडियो
Javra: पूरा मामला रतलाम के जावरा गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर का है जहां शुक्रवार तड़के पुजारी जब मंदिर में पहुंचे तो मंदिर परिसर के अंदर उनको गोवंश का कटा हुआ सर मिला।
Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित जगनाथ मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सर रखने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के अंतर्गत गोवंश का सिर फेंकने वालों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई कर उनके घरों को तहस नहस कर दिया है, इसके बाद गुस्साए लोगों ने थाना घेरकर आरोपियों का जुलूस निकालने की भी मांग की है।
#Ratlam- जिले के #javara स्थित Delhi-Mumbai Express High-Way पर शुक्रवार को एक गोवंश से भरा ट्रक पलट गया। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।#Accidentnews… pic.twitter.com/8OryVWhb68
— MP First (@MPfirstofficial) June 14, 2024
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रतलाम के जावरा गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर का है जहां शुक्रवार तड़के पुजारी जब मंदिर में पहुंचे तो मंदिर परिसर के अंदर उनको गोवंश का कटा हुआ सर मिला, इसके बाद मामले की सूचना मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी, इस घटना से नाराज हिंदू संगठनों ने जावरा में हंगामा शुरू कर दिया, पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, इसके बाद लोगों ने दिल्ली- मुंबई हाईवे पर चक्का जाम कर दिया।
#Ratlam: House of a Muslim person has been bulldozed on suspicion of throwing body parts of cow in Jagannath temple premises in Javra of Ratlam dist, MP in early hours of Friday.
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) June 14, 2024
The priest who reached the temple early Friday morning informed the police after seeing the severed… pic.twitter.com/XQeUPF38p7
इसके साथ ही इस घटना के पहले रतलाम में गोवंश से भरा एक ट्रक पलट गया, इस ट्रक में करीब 26 गोवंश थे, जिसमें से करीब 14 गोवंशो की मौत हो गई, दुर्घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में आक्रोश का माहौल था घटनास्थल पर पहुंचे स्थानियों ने ट्रक में आग लगा दी।
वहीं मामले की जांच कर रहे एसपी राकेश खाखा ने बताया कि दो संदिग्ध शकीरा और सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके घर के ऊपर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है पुलिस प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला दिया जिसके बाद वहां मौके पर भीड़ जमा हो गई।
मामले पर अधिक जानकारी देते हुए रतलाम एसपी राकेश खाता ने बताया कि यह घटना 13 और 14 जून की दरमियां रात की है करीब 2:41 बजे पर दो शरारती युवक बाइक से जाते हुए दिखाई दिए और मंदिर परिसर में गोवंश का टुकड़ा डालकर वापस चले गए। हालांकि मामले की जांच की जा रही है, पुलिस का यह भी कहना है कि आगे इसमें कितने लोग शामिल हैं, उनकी भी जांच की जा रही है, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।