भोपाल।
- प्रदेश में लॉकडाउन के चार चरणों की समाप्ति के बाद भी कोरोना संक्रमण की नहीं टूटी चेन।
- शिवराज सरकार ने प्रदेश में 15 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन।
- स्कूल-कॉलेज खुलना तय, लेकिन 13 जून के बाद खुलेंगे ।
- अंतिम फैसले कुछ दिनों बाद होंगे। क्योंकि कोरोना का खतरा बना हुआ है।
- राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7645 पर पहुंच गई है।
- पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 192 नए केस मिले हैं।
- राज्य में अब तक कोरोना की वजह से 334 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
- अब तक 4269 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो अपने घर गए।
- 1 जून से शुरू होंगी खेल गतिविधियां
- राज्य में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा और बड़वानी को छोड़कर बाकी सभी जिले ग्रीन जोन में हैं।
- सभी जिलों में शर्तों के साथ खुले रहेंगे बाजार।
- रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक आवश्यक गतिविधियों के अलावा बाकी के बाहर निकलने पर रोक रहेगी।
- एक राज्य से दूसरे राज्य या एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिये 1 जून से परमिशन की जरूरत नहीं होगी।