BHOPAL NEWS: भोपाल में चौंकाने वाली घटना, मैट्रिमोनियल साइट पर मिली महिला की स्कूटी लेकर भागा युवक, यहां जानें पूरा मामला

खुद को दिल्ली का व्यवसायी बताकर महिला से मिलने शहर आया व्यक्ति पीड़िता की स्कूटी लेकर उसके लिए गुलदस्ता लेकर गया। घटना के नौ दिन बाद महिला ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

Update: 2024-06-03 09:35 GMT

BHOPAL NEWS: भोपाल। शहर में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच एक हास्यास्पद घटना सामने आई है, जब एक महिला डॉक्टर की स्कूटी एक व्यक्ति ने चुरा ली, जिसने उसे गुलदस्ता दिलाने के बहाने स्कूटी ले ली। घटना 23 मई को बोट क्लब में हुई। घटना के नौ दिन बाद महिला ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। महिला मैट्रिमोनियल साइट पर उस व्यक्ति के संपर्क में आई थी। खुद को दिल्ली का व्यवसायी बताने वाला व्यक्ति डॉक्टर से मिलने शहर आया था।

श्यामला हिल्स पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला पेशे से डॉक्टर है और भोपाल की गुलमोहर कॉलोनी में रहती है। महिला ने पुलिस को बताया कि करीब एक महीने पहले मैट्रिमोनियल साइट पर उसकी दोस्ती एक शख्स से हुई, जिसने खुद को दिल्ली का कारोबारी सत्यप्रकाश शर्मा बताया। दोनों मिलने के लिए राजी हो गए। शर्मा ने डॉक्टर से कहा कि वह 22 मई को शहर आएगा।

महिला की शिकायत के मुताबिक, शर्मा के भोपाल पहुंचने के एक दिन बाद 23 मई को वे बोट क्लब में मिले। कुछ मिनट बात करने के बाद शर्मा ने उसे बताया कि उसने उसके लिए एक गुलदस्ता ऑर्डर किया है और डिलीवरी ब्वॉय सीएम हाउस के पास गुलदस्ता लेकर खड़ा है। इसके बाद उस शख्स ने गुलदस्ता लाने के लिए दो मिनट के लिए उसकी स्कूटी मांगी, डॉक्टर को उसके इरादे का अंदाजा नहीं था और उसने अपनी टू-व्हीलर की चाबी उसे सौंप दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब शर्मा काफी देर तक नहीं लौटा तो उसने उसे कई बार फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। आखिरकार रविवार को डॉक्टर ने श्यामला हिल्स थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News