Loksabha Election 2024: चुनावी हार के बाद रडार में आई एमपी कांग्रेस, नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ पर साधा निशाना कही, ये बड़ी बात

सलूजा ने ट्वीट कर आगे लिखा कि जिस छिन्दवाड़ा की जनता ने कमलनाथ जी को 45 वर्षों तक सिर पर बैठाये रखा , उसने आज आईना दिखाया तो कह रहे है कि छिन्दवाड़ा की जनता बहक गई है।

Update: 2024-06-08 07:42 GMT

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस मध्य प्रदेश की सभी 29 की सीटों को हारने के बाद चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रही है। एक तरफ़ कांग्रेस के भीतर कलह के स्थिति बनी हुई है साथ ही कांग्रेस नेताओं ने एक दूसरे के उपर सवाल भी उठाने शुरू कर दिए हैं। बीते दिन कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से उनके पद से इस्तीफे की मांग कर दी है।

वहीं इन सब के बीच बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर निशाना साधा है, सलूजा ने छिंदवाड़ा को लेकर कहा कि जिस जनता ने 45 सालों तक सिर पर बिठाए रखा, उसने आज आईना दिखा दिया और ये कह रहे है कि जनता बहक गई। इस तरह की बेहूदी टिप्पणी कर रहे हैं, सबको पता है कि धनबल की मदहोशी में कौन बहक रहा था।

सलूजा ने ट्वीट कर आगे लिखा कि जिस छिन्दवाड़ा की जनता ने कमलनाथ जी को 45 वर्षों तक सिर पर बैठाये रखा , उसने आज आईना दिखाया तो कह रहे है कि छिन्दवाड़ा की जनता बहक गई..." अरे बहक तो आप गये है कमलनाथ जी , जो छिन्दवाड़ा की जनता के बारे में इस तरह की बेहूदी टिप्पणी कर रहे है। सबको पता है कि धनबल की मदहोशी में कौन बहक रहा था। याद रखिये छिन्दवाड़ा की जनता स्वाभिमानी है , इस बयान पर आपको कभी माँफ नहीं करेगी।

अजय सिंह ने पार्टी के खिलाफ़ खोला मोर्चा

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि जब वर्ष 2013 में नेता प्रतिपक्ष था , कांग्रेस की प्रदेश में हार हुई तो मैंने इस्तीफ़ा दिया था, अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर कहा कि ज़िम्मेदारी तो लेना पड़ेगी, केंद्रीय नेतृत्व मध्यप्रदेश की समीक्षा करे। मध्य प्रदेश में इतनी बुरी हार कभी नहीं हुई, साथ ही उन्होंने कमलनाथ को लेकर कहा कि उनका उनके आने - जाने का निर्णय भी नुक़सान दायक रहा। 

Tags:    

Similar News