गृह मंत्री डॉ मिश्रा की गोविन्द सिंह को नसीहत, विभागों का बंटवारा सीएम का अधिकार
भोपाल। शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमडल विस्तार के बाद से मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारों को लेकर हो रही राजनीति पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा की यह मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है, वह अपने विवेक से निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा की भागों को लेकर कोई खींचातानी नहीं है, ज़रूरी समय लगता है, भाजपा में सबसे चर्चा होती है, सबको साथ लेकर चलते हैं।
उन्होंने पूर्व मंत्री डॉ गोविन्द सिंह को नसीहत देते हुए कहा वे खुद अपने विभाग तय नहीं कर पाए थे, फिर वह भाजपा को सलाह कैसे दे सकते हैं।सरकार में कौन सा विभाग किसे दिया जाए इसका फैसला पूर्व मंत्री गोविंन्द सिंह नहीं तय कर सकते।बता दें की गोविन्द सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को सलाह देते हुए कहा था की सिंधिया के समर्थक किसी भी मंत्री को राजस्व विभाग नहीं दिया जाए, क्योंकि सिंधिया परिवार जमीनें हड़पने का काम करता है।