भोपाल/मध्य स्वदेश संवाददाता। साढ़े तीन सौ गेहूं की बोरियों के पीछे छिपाकर ले जाए जा रहे 71 लाख 20 हजार रुपये कीमत के 35 क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध डोंडाचूरा को पुलिस की नारकोटिक्स पुलिस ने जब्त कर लिया। डोंडाचूरा की तस्करी में शामिल दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की जब्ती के लिए पुलिस की नारकोटिक्स शाखा द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी 'शिकंजा अभियान' के तहत यह सफलता मिली है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स श्री शर्मा बताया विगत गुरूवार को मुखबिर से नारकोटिक्सट प्रकोष्ठ, नीमच को सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर अवैध मादक पदार्थ डोडा-चूरा भरकर ले जाया जा रहा है। नारकोटिक्स टीम ने छापामार कार्रवाई कर एमपीईबी ग्रिड के आगे सिंगौली में नाकेबंदी कर इस ट्रक को पकड़ा। साथ ही डोडा चूरा भरकर लेकर जा रहे आरोपी फरसाराम पिता बाबूराम विश्नोई निवासी मूलराज लोहावत जिला जोधपुर को भी गिरफ्त में ले लिया। इस ट्रक से 35 क्विटंल 60 किलोग्राम से अधिक डोडा चूरा बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 71 लाख 20 हजार रूपये आंकी गई है। इस ट्रक सहित 350 बोरियों में भरा लगभग 87 क्विंटल आटा भी जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रूपये है। जब्त अवैध मादक पदार्थ, आटा व ट्रक की कुल कीमत लगभग एक करोड़ रूपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की बारीकी से विवेचना की जा रही हैं।
डोंडाचुरा के साथ तस्कर गिरफ्तार
भोपाल। निशातपुरा थाना पुलिस को 28 मार्च को सूचना मिली थी कि एक करीब 21 साल का लडक़ा जिसका रंग सावला बदन, मध्यम औसद कद काठी का जो सफेद भूरे रंग की टी शर्ट व काला पैन्ट पहने है एक सफेद रंग की बोरी मे डोडा चुरा बेचने के लिये श्यामपुर से लेकर आया है और मेतीलाल पुलिया के पास बस से उतरा है। मुखबिर की सूचना और सहयोग से पुलिस ने इसे पकड़ लिया। नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अम्मु उर्फ आमीर पिता शेख मतीन उम्र 21 साल निवासी म.नं. 551 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी गैस राहत क्वाटर भोपाल का निवासी बताया। पुलिस ने इसके पास मिली सफेद बोरी की तलाशी ली तो इसमें मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला। पुलिस ने इसे तौला तो वजन 10 किलो 500 ग्राम निकला। जिस पर थाना निशातपुरा में धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।