भोपाल l प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रवासी मजदूरों को अन्य राज्यों से वापिस लाये जा रहे है l आज शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया की अब तक कुल 3.39 लाख श्रमिकों को देश3.39 लाख श्रमिकों को देश के विभिन्न राज्यों से वापस ला चुके हैं। उन्होंने बताया की अभी भी मुंबई, पुणे, सूरत एवं एनी राज्यों में ये फंसे हुए है l जिन्हं वापिस लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है l सीएम ने कहा की मेरे श्रमिक भाई-बहनों आप चिंता न करें, पैदल न चलें। मैं आपको सुरक्षित वापस लाऊंगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने बतया की मजदूरों को लाने और छोड़ने के लिए 10 हजार बसें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया की 77 ट्रेने मध्यप्रदेश आ चुकी है l सीएम ने बताया की इसके लिए 5 करोड़ रेलवे में जमा कराए है एवं बसों पर 1 करोड़ रुपये प्रतिदिन खर्च हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार मजदूरों को अब तक 31.2 करोड़ रूपए खर्च किये गए है l हर दिन परिवहन विभाग द्वारा औसतन 450 से 500 बसें राजधानी सहित विभिन्न जिलों में प्रशासन को मुहैया करवाई जा रहीं है ताकि वे सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच सकें।
अब तक हम कुल 3.39 लाख श्रमिकों को देश के विभिन्न राज्यों से वापस ला चुके हैं। अभी भी मुंबई, पुणे, सूरत और अहमदाबाद के अलावा कई स्थानों पर ये फंसे हैं, जिन्हें लाने के लिए प्रयास जारी है। मेरे श्रमिक भाई-बहनों आप चिंता न करें,पैदल न चलें। मैं आपको सुरक्षित वापस लाऊंगा। pic.twitter.com/7rFhaz67vd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 16, 2020