शिक्षक भर्ती के चयनित उम्मीदवारों ने कराया मुंडन, 15 अगस्त के बाद करेंगे उग्र प्रदर्शन
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के चयनित उम्मीदवार भोपाल में लंबे समय से हड़ताल पर हैं। शिक्षक लगातार नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
भोपाल। प्राथमिक शिक्षक भर्ती के चयनित उम्मीदवार भोपाल में लंबे समय से हड़ताल पर हैं। शिक्षक लगातार नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को कुछ उम्मीदवारों ने मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया। सतना के कमलेंद्र सिंह ने कहा 15 अगस्त तक शांत प्रदर्शन है। मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन करेंगे। सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। शिक्षक अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लगातार सरकार के खिलाफ तरह-तरह प्रदर्शन कर रहे हैं।
15 अगस्त के बाद होगा उग्र प्रदर्शन -
लम्बे समय से प्रदर्शन कर रहे, शिक्षक 15 अगस्त के बाद सुनवाई न होने पर उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसमें प्रदेशभर के शिक्षक जुड़ेंगे। क्यूंकि लम्बे समय से सर्कार तक हमारी आवाज नहीं पहुंची है इसलिए हमारी हड़ताल को नजरअंदाज किया जा रहा है।