भोपाल। देश भर में जारी लॉकडाउन और कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के नदारद होने पर विपक्ष ने सवाल उठाया है। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा ने कहा की रोना महामारी के समय आम जनता को संकट में छोडकर गायब होना सांसद बेहद चिंताजनक है यदि सांसद महोदया क्षेत्र में होती तो भोपाल के मजदूर, आमजन जो दूसरे प्रदेशो में फंसे है उन्हें घर वापस लाने में मदद हो सकती थी। सांसद के गायब होने के साथ ही लोगों की आशा खत्म हो गई है। भोपाल सांसद की जनता के प्रति बेरुखी से आमजन परेशान है यदि आज वे लोगों के बीच होती तो दूसरे राज्यों में फंसे भोपाल के मजदूरों को वापस लाने के लिए तेजी से प्रयास होते, ई पास की व्यवस्था होती, प्रशासनिक अमले को जनता की सेवा के लिए तैनात कराती लेकिन सांसद महोदय के अचानक गायब हो जाने से लोगों के सारे सपने साध्वी ने लूट लिए, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा की संकट की जिस घड़ी में संसद को लोगो के बीच उनकी मदद के लिए आना था तब वह गायब है। उन्होंने जो दिग्विजयसिंह चुनाव हार गए थे, वह मैदान में उतरकर जनता की मदद कर रहें है। पूर्वमंत्री ने सांसद प्रज्ञा पर आरोप लगाते हुए सीएम चौहान से मांग करते हुए कहा संकट की इस घड़ी में तीन माह के बिजली के बिल, रोड टैक्स, प्रापर्टी टैक्स, बच्चों की स्कूलों की फीस माफ किया जाए। ताकि लोगों को राहत मिल सकें।