ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने भरा नामांकन, कहा - यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है
मप्र में तीसरे चरण में सात मई को ग्वालियर समेत नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा;
ग्वालियर। मप्र में तीसरे चरण में नौ लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह, विधायक साहब सिंह गुर्जर, जिलाध्यक्ष शहर देवेंद्र शर्मा, डबरा विधायक सुरेश राजे, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा मौजूद रहे।
नामांकन पत्र भरने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस की जीत का दावा किया। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यह चुनाव तानाशाही के खिलाफ है और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। साथ में यह भी कहा कि मैं अकेले यह नहीं कर सकता हूं, इसलिए आम जन के समर्थन की मुझे जरुरत है।
ग्वालियर में सात मई को मतदान -
बता दें कि मप्र में तीसरे चरण में सात मई को ग्वालियर समेत नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को टिकट दिया है,वहीँ कांग्रेस ने पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को मैदान में उतारा है। अब देखना है की आगामी चुनाव में जनता किसे चुनकर संसद भेजती है।