कूनो से फिर आई बुरी खबर, आज एक और चीते सूरज की मौत
कूनो में अब तक अब तक 3 शावक और 5 चीतों समेत कुल आठ चीतों की मौत हो गई है;
श्योपुर। प्रधानमंत्री मोदी की देश में चीतों के पुनर्वास की योजना को आज बड़ा झटका लगा है। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक और चीते का शव बरामद हुआ है। जिसके बाद से प्रशासन सदमे में है। फिलहाल चीतों के आपसी संघर्ष को ही मौत का कारण माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब वन्यकर्मी दौरे पर निकले तो उन्हें सूरज नाम के नर चीते का शव पार्क में पड़ा मिला है।उसे दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था। इस मौत के बाद से पार्क प्रशासन सदमे में है।बताया जा रहा है की तीन दिन पहले तेजस नाम के चीते की मौत हो गई थी। उसकी पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सामने आ पाएगी। तेजस भी दक्षिण अफ्रीका से ही आया था।
बता दें की कूनो में अब तक अब तक 3 शावक और 5 चीतों समेत कुल आठ चीतों की मौत हो गई है। सबसे पहली मौत नामीबिया से आए चीते की हुई थी। जिसकी किडनी खराब थी।