Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़, 7 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 त्रिवेणी संगम के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालु यहां पवित्र स्नान के लिए एकत्रित हुए हैं। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भाग ले चुके हैं। प्रायगराज में पुलिस - प्रशासन द्वारा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय बुनियादी व्यवस्थाये उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं के रुकने के स्थान पर अलाव के साथ ही शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गंगा घाटों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित कराया जाए। बस स्टैंडो पर भी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
महाकुम्भ 2025 अपनी भव्यता और दिव्यता है। करोड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन संगम में स्नान कर रहे हैं। ऐसे में मेला क्षेत्र में स्वच्छता के उत्तम प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुम्भ क्षेत्र में 1.50 लाख शौचालय बनाए गए हैं तथा सफाईकर्मी परिसर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु संपूर्ण समर्पित हैं।
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन 'महाकुम्भ 2025' में श्रद्धालुओं को डिजिटल सुविधाएं मिल रही हैं। होर्डिंग्स पर लगे चार अलग-अलग रंग के क्यूआर कोड में से नारंगी रंग के क्यूआर कोड स्कैन करने पर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में आसानी से जान सकेंगे।