महाकुंभ 2025: सतना-चित्रकूट रूट साफ, रीवा-प्रयागराज मार्ग में रेंग रहे वाहन…
माघी पूर्णिमा पर संगम में पवित्र डुबकी के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु रवाना, प्रयागराज न पहुंच पाने वाले श्रद्धालु मैहर में टेक रहे मत्था, अमरकंटक व जबलपुर की नर्मदा में डुबकी लगा कर हो रहे वापस;
सतना/रीवा (नवस्वदेश)। माघ पूर्णिमा के शाही स्नान से एक दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद बढऩे के बाद भी सतना में यातायात सामान्य रहा जबकि रीवा की सड़कों पर गाडिय़ों की लंबी कतार लगी रहीं। रीवा में 70 किलोमीटर के दायरे में जगह-जगह जाम और स्लो मूविंग ट्राफिक के हालात देखने को मिले। रीवा के रायपुर कर्चुलियान से लेकर गंगेव, चाकघाट और सोहागी पहाड़ी पर कई किलोमीटर तक केवल गाडिय़ां ही गाडिय़ां नजर आ रही हैं। ऐसे में कई जगह पर जाम की स्थिति बनी है, जिसे खुलवाने के लिए प्रशासन जुटा है।
कई जगहों पर स्लो मूविंग ट्रैफिक से श्रद्धालु और आम यात्री परेशान हैं। इस जाम में लगभग 5 हजार गाडिय़ां फंसी हैं। गौरतलब है कि रविवार और सोमवार को भी कई किलोमीटर लंबा जाम लगा था। इसके बाद मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक लेकर हालात की जानकारी ली।
5 हजार गाडिय़ां जाम में अटकीं
बुधवार को महाकुंभ का पांचवा शाही स्नान है। ऐसे में मंगलवार को सड़कें एक बार फिर वाहनों से पट गई हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 7 बजे से अब तक रीवा के चोरहटा बाइपास से लेकर सोहागी पहाड़ी के बीच तकरीबन 5000 से ज्यादा गाडिय़ां प्रयागराज सीमा में प्रवेश करने के लिए जाम और स्लो मूविंग ट्रैफिक से गुजर रही हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार रीवा पुलिस से सामंजस्य बिठा कर श्रद्धालुओं को रीवा की सीमा में ही रोकने का आग्रह कर रही है। ताकि प्रयागराज में भगदड़ जैसी स्थिति न बन पाए। परेशानी ये है कि जब तक यहां पहुंच चुके श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए रास्ता क्लियर किया जाता है तब तक उतने ही वाहनों की कतारें पीछे लग जाती हैं।
इनका कहना है
डीआईजी साकेत पांडे ने बताया कि पांचवे शाही स्नान की वजह से कई प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज जाना चाहते हैं। जिस वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। यातायात को सुगम बनाने की पूरी कोशिशें की जा रही हैं। श्रद्धालुओं से भी अनुरोध है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। - साकेत पांडे, डीआईजी रीवा रेंज