CG NEWS: मुकेश चंद्राकर के भाई ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
Mukesh Chandrakar's Brother Sought Protection from Police : छत्तीसगढ़। मुकेश चंद्राकर के भाई युकेश चंद्राकर ने पुलिस अपने और अपनी फॅमिली के लिए पुलिस प्रोटेकशन की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा की है जिसमें सरकार से अपील की है।
लड़ने के लिए ज़िंदा रहना ज़रूरी...
दरअसल, मुकेश चंद्राकर के भाई युकेश चंद्राकर ने आज अपने सोशल एक पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने राज्य सरकार से पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है। युकेश ने पोस्ट में लिखा कि, मुझे प्रोटेक्शन की ज़रूरत महसूस हो रही है, जीने का शौक नहीं है लेकिन अब लड़ना है मुझे ! लड़ने के लिए ज़िंदा रहना ज़रूरी है, मेरे और मेरे परिवार के लिए सुरक्षा की मांग कर रहा हूं, कृपया हमें सुरक्षा मुहैय्या करवाई जाए 🙏