Bijapur IED Blast: बीजापुर जिला मुख्यालय के पास नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का एक जवान घायल
IED Blast Near Bijapur District Headquarters : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने शनिवार को एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट किया है। इस हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि, नक्सलयों ने ये ब्लास्ट बीजापुर के जिला मुख्यालय के पास किया है।
पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, महादेव घाट इलाके में नक्सलियों ने पहले से आईईडी लगाया गया था। सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम गश्त पर थी। इसी दौरान एक जवान का पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। वहीं विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ में पांच नक्सलियों की मौत
इससे पहले नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच पिछले शनिवार शाम को मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद रविवार को 4 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे।
इसके बाद सोमवार को एक अन्य नक्सली का शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया था कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पड़ोसी जिले नारायणपुर में दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।
वहीं 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी में विस्फोट करके उड़ा दिया था। बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर हुई इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स के सहित आठ सुरक्षाकर्मी और वाहन का चालक शहीद हो गए थे।