Naresh Meena Arrested: टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार, पुलिस से कहा था कलेक्टर बुलाओ...

Update: 2024-11-14 07:01 GMT

Naresh Meena Arrested

Naresh Meena Arrested : टोंक। राजस्थान के टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस नरेश मीणा से सरेंडर करने की कह रही थी लेकिन नरेश मीणा ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि, जब तक मेरी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब में सरेंडर नहीं करुंगा। इसके बाद पुलिस एक्शन लेते हुए नरेश मीणा के गांव पहुंचे जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह पुलिस द्वारा लाउड स्पीकर से बार-बार नरेश मीणा को सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा था लेकिन नरेश मीणा अड़ा था कि, जब तक उसकी मांगे पूरी नहीं होती कलेक्टर नहीं आती तब मैं सरेंडर यहीं करूंगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में गांव में फिर से हंगामा किया गया। नरेश के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। 

SDM पर फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप

नरेश मीणा ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि, अधिकारी फर्जी वटिंग करा रहे थे, इसीलिए विवाद हुआ। पुलिस ने उनपर मिर्ची बम से हमला किया था। एसडीएम अमित कुमार चौधरी ने वोटिंग का बहिष्कार कर रहे गांव वालों पर मतदान के लिए दबाव डाला था।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उनके पति और एक टीचर पर एसडीएम ने मतदान के लिए दबाव डाला था। मतदान न करने पर सस्पेंड करने की धमकी दी गई थी।मीडिया से बात करते हुए नरेश मीणा ने यह भी कहा कि, उनकी मांग है कि, कलेक्टर, एसडीएम और एसपी को हटाया जाए।

ये है पूरा मामला 

दरअसल, टोंक जिले की देवली - उनरिया सीट से कांग्रेस से निकाले गए नेता नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लिए जाने के बाद नरेश मीणा के समर्थक उग्र हो गए थे। नरेश मीणा का आरोप था कि, ईवीएम मशीन पर उनका चुनाव चिन्ह सही से दिखाई नहीं दे रहा है। इसके बाद एसडीएम और नरेश मीणा के बीच बहस हुई। नरेश मीणा धरने पर बैठ गए और कलेक्टर से मामले में हस्क्षेप करने से मांग करने लगे। इसी गरमागरमी में नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया।

Tags:    

Similar News