CG Encounter: झीरम घाटी हत्याकांड का मास्टर माइंड नक्सली चैतू हुआ ढेर, 25 लाख का था इनाम

Dantewada-Bijapur Naxal Encounter : छत्तीसगढ़। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि, झीरम घाटी हत्याकांड के मास्टरमाइंड नक्सली चैतू भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर चल रही मुठभेड़ में अब तक 5 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। 3 शवों के साथ इंसास राइफल बरामद की गई हैं। नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी की सूचना पर करीब 500 जवान कोर इलाके में घुसे हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी के पार भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी के आधार पर एक दिन पहले दंतेवाड़ा और बीजापुर से जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। वहीं आज 25 मार्च की सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि, सुबह 8 बजे से फायरिंग जारी है।
मुठभेड़ में कुछ बड़े कैडर्स के मारे जाने की खबर है। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दंतेवाड़ा SP गौरव राय और ASP आरके बर्मन का कहना है कि मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने और सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी।
कौन है नक्सली चैतू
माओवादी चैतू उर्फ श्याम का नाम गिरी रेड्डी है। वह इलाके में चैतू उर्फ श्याम दादा के नाम से जाना जाता है। नक्सली चैतू रहने वाला आंध्रप्रदेश का है लेकिन वह छत्तीसगढ़ के नक्सली संगठन में लंबे समय से एक्टिव है। नक्सली चैतू देश के सबसे बड़े नक्सली हमले झीरम हमले का मास्टर माइंड विनोद का साथी रहा है।
बता दें कि, मई 2013 में नक्सलियों ने दरभा के झीरम में हमला किया था। इस हमले में प्रदेश के बड़े कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल सहित 30 कांग्रेसी नेता मारे गए थे।
नक्सल संगठन में चैतू की जिम्मेदारी नए युवा लड़कों की भर्ती करना और उन्हें ट्रेनिंग देने की थी। नक्सली चैतू बस्तर के कटेकल्याण, दरभा, भैरमगढ़, मलांगिर इलाके में इसकी सबसे ज्यादा सक्रियता थी। बस्तर के इन इलाकों के कई हमलों का मास्टर माइंड रहा है।
इसके नाम से बस्तर के अलग-अलग थानों में नामजद एफआईआर दर्ज है। नक्सली चैतू की तलाश दंतेवाड़ा के अलावा सुकमा, बीजापुर, बस्तर जिले की पुलिस कर रही थी। कई बार वह मुठभेड़ों से बच निकला था।