CG NEWS: IAS एस. भारतीदासन होंगे छत्तीसगढ़ के नए उच्च शिक्षा सचिव, कोविड के दौरान किया प्रभावी नेतृत्व

IAS S. Bharatidasan New ChhattisgarhHigher Education Secretary : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए आईएएस डॉ. एस. भारतीदासन को उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है। भारतीदास वर्तमान सचिव आईएएस आर. प्रसन्ना का स्थान लेंगे, जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) के पद पर नियुक्त किया गया है।
डॉ. भारतीदासन साल 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। भारतीदासन पूर्व में स्कूल शिक्षा एवं कृषि विभाग के सचिव रह चुके हैं। जनसंपर्क आयुक्त और रायपुर व जांजगीर-चांपा के कलेक्टर के तौर पर भी उन्होंने कार्य किया है। कोविड-19 महामारी के दौरान रायपुर कलेक्टर के रूप में उनके प्रभावी नेतृत्व को खूब सराहा गया था।
पिछली कांग्रेस की सरकार में भारतीदासन मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर भी रहे हैं, लेकिन वर्तमान सरकार में अब तक उन्हें कोई प्रमुख जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। अब उनको आईएएस आर. प्रसन्ना को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति मिलने के बाद नई जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि, आईएएस प्रसन्ना पहली बार केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्त हुए हैं। उन्हें गृह मंत्रालय में सचिव के पद पर पांच साल के लिए नित्ययुक्त किया गया है। इसी वजह से आईएएस प्रसन्ना यहाँ से रिलीव होंगे और उनकी जगह आईएएस भारतीदासन जिम्मेदारी संभालेंगे।