Delhi Pollution: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
Delhi Pollution: नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हालात खराब हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ़्तरो में वर्क फ्रॉम होम की नीति लागू करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, इस फैसले के तहत दिल्ली सरकार के 50% कर्मचारी घर से काम करेंगे। इसके क्रियान्वय के लिए सचिवालय में आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक होगी।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
दरअसल, पूरे दिल्ली-एनसीआर में युद्ध स्तर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके बावजूद भी प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से राजधानी के सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी का ऐलान किया।
स्वास्थ्य पर हो रहा बुरा असर
बता दें कि प्रदूषण की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो रही। दमघोटू हवा में लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है। वायु प्रदूषण की वजह से आंखों में खुजली, रेडनेस, ड्राईनेस और आंसू आना जैसी समस्याएं हो रही है। ख़ासकर बच्चों और बुजुर्गों में इसकी शिकायत ज्यादा हो रही है।
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के पार जाने के बाद सोमवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण IV को लागू करने का निर्देश दिया था, जो 'गंभीर+' श्रेणी में आता है। इसके तहत कई कड़े कदम उठाए जाएंगे, जिससे उम्मीद है कि प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आएगी और जनता को राहत मिल सकती।