भाजपा अध्यक्ष की सांसदों को सलाह, ब्लॉक अध्यक्षों से निरंतर करें संवाद

Update: 2021-12-21 10:10 GMT

नईदिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी सांसदों को संगठन की मजबूती के लिए जिला, मंडल और ब्लॉक अध्यक्षों से निरंतर संवाद करने की सलाह दी है।भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सांसदों को निरंतर जिला अध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद कर तालमेल बनाए रखना चाहिए। उन्होंने सांसदों को बूथ और पन्ना प्रमुखों से भी मुलाकात कर खामियों को दूर करने की सलाह दी। 

भाजपा अध्यक्ष ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आगामी बजट सत्र से पहले सांसद खेल कुंभ कार्यक्रम को पूरा कर लें।मंगलवार को यहां नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सांसदों से कहा कि वह संगठन के साथ बेहतर तालमेल बनाएं। उन्होंने सांसदों को सशक्त बूथ और पार्टी के पन्ना प्रमुख स्तर पर भी जुड़ने और कमियों को दूर करने की नसीहत भी दी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सभी सांसदों को संसद के आगामी बजट सत्र से पहले सांसद खेल स्पर्धा को पूर्ण कर लें। 

ससंदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संसदीय दल की बैठक में दोनों सदनों के भाजपा सांसदों के समक्ष केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने अपना प्रेजेंटेशन दिया कि गत सोमवार को पारित चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक की देश को क्यों जरूरत थी। उन्होंने लोकसभा से पारित इस कानून के बारे में सांसदों को पूरी जानकारी दी।

मेघवाल ने कहा कि संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को हमें सुशासन दिवस के रूप में मनाना है।

Tags:    

Similar News