नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही। पिछले कुछ समय में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न शहरों में कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं।
भूकंप में झटके के बाद कई इलाकों में लोग अपने घर के बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि गुरुग्राम-हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम में 63 किमी की दूरी पर 4.5 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया है।
मिजोरम के चम्फाई में भी शुक्रवार दोपहर को भूकंप का झटका आया था। कुछ दिनों में मिजोरम में कई बार भूकंप आ चुका है।