नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में होटल खोलने की अनुमति मिल गई है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में पाबंदी जारी रहेगी। शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने होटलों को फिर से खोलने के संबंध में एक आदेश जारी कर दिया। डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि होटल संचालकों को केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा।
Delhi Disaster Management Authority (DDMA) issues order for re-opening of hotels in the national capital, except in containment zones; Standard Operating Procedure (SOPs) issued by Centre to be followed.
— ANI (@ANI) August 21, 2020