बढ़ते पलूशन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 14 कामों पर लगाई रोक, जाने क्या-क्या हुआ बैन
दिल्ली में हवा जहरीली हो गई है। एक्यूआई 450 के ऊपर दर्ज किया गया है। बढ़ते पलूशन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 14 कामों पर रोक लगा दी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।
नई दिल्ली। दिल्ली में हवा जहरीली हो गई है। एक्यूआई 450 के ऊपर दर्ज किया गया है। बढ़ते पलूशन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 14 कामों पर रोक लगा दी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 'जो प्रतिबंध पहले से चल रहे हैं उन्हें लागू रखते हुए नए बैन लगाए जा रहे हैं। इन सभी नियमों को जमीन पर लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। हमें शिकायत मिल रही थी कि निर्देश जारी किए जा रहे हैं लेकिन जमीन पर वो लागू नहीं हो रही हैं।'
क्या-क्या हो गया बैन
• बोरिंग-ड्रिलिंग कार्यों सहित खुदाई और भराई के लिए मिट्टी के काम पर रोक
• निर्माण और बिल्डिंग संचालन सहित सभी निर्माण कार्य पर रोक
• विध्वंस कार्यों पर रोक
• परियोजना स्थल के भीतर या बाहर कहीं भी निर्माण संबंधी सामग्री की लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक
• कच्चे माल के स्थानांतरण पर रोक
• कच्ची सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक
• पैचिंग प्लांट के संचालन पर रोक
• ओपन ट्रेच प्रणाली द्वारा सीवर लाइन, वॉटर लाइन, ड्रेनेज कार्य एवं विद्युत केबल बिछाने पर रोक
• टाइल्स, पत्थरों और अन्य फर्श सामग्रियों को काटने और ठीक करने पर रोक
• पाइलिंग कार्यों पर रोक
• वाटर प्रूफिंग कार्यों पर रोक
• पेंटिंग और पॉलिशिंग कार्यों पर रोक
• सड़क निर्माण, मरम्मत कार्य जिसमें फुटपाथ और रास्ते आते हैं उन्हें पक्का करने पर रोक