दिल्ली। जेसिका लाल मर्डर के दोषी मनु शर्मा को जेल से रिहा करने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है। मनु शर्मा फिलहाल पैरोल पर जेल से बाहर है।
हरियाणा के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा को दिसंबर 2006 में दिल्ली हाईकोर्ट ने 1999 में जेसिका लाल की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। बीते 11 मई को ही सजा समीक्षा बोर्ड ने उनको रिहा करने को लेकर सिफारिश की थी। इस सिफारिश को अब एलजी की मंजूरी मिल गई है। एलजी ने मनु शर्मा के साथ ही 17 और लोगों को भी रिहा करने का आदेश दिया है।
दिल्ली सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) ने जेसिका लाल हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मनु शर्मा की समय पूर्व रिहाई की सिफारिश करते हुए इसे उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजा गया था। यह छठी बार था जब समय से पहले रिहाई के लिए मनु शर्मा की याचिका सजा समीक्षा बोर्ड के समक्ष रखी गई थी।