दिल्ली में 52 हुई ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या, राहत की बात 18 हुए स्वस्थ

Update: 2021-12-22 09:57 GMT

नईदिल्ली। दिल्ली में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 52 तक पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में अभी तक कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन से 52 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 18 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। 

उल्लेखनीय है कि मंत्री ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है। मंत्री ने कहा कि ओमिक्रॉन कोई नई बीमारी नहीं है बल्कि कोरोना का ही एक वेरिएंट है। इससे बचने के प्रोटोकॉल भी पहले की तरह ही है। इसलिए सभी लोग वैक्सीन लें, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि कोरोना के बूस्टर डोज को लगाने की अनुमति दी जाए।

Tags:    

Similar News