दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या हुई 79, राहत की बात 23 स्वस्थ होकर घर लौटे

Update: 2021-12-25 11:21 GMT

नईदिल्ली। देश और राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। अभी तक इस वायरस से पूरे देश में 415 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में अब तक 79 मरीज सामने आ चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार तक 23 लोग इस संक्रमण से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। बाकी मरीजों का इलाज जारी है। उनकी स्थिति सामान्य है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों कहा था कि दिल्ली सरकार कोरोना के नये वेरिएंट से निपटने के लिए तैयार है। ऑक्सीजन और दवाओं की कोई कमी नहीं होने पाएगी। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अनुरोध किया था कि अगर कोई इस वायरस से संक्रमित होता है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे और घर पर ही रहे। दिल्ली सरकार मरीज के घर तक सुविधा मुहैया कराएगी।

Tags:    

Similar News