प्रधानमंत्री ने विभिन्न दलों के सांसदों के साथ लंच किया, कहा - चलिए, आपको सजा नहीं दूंगा

प्रधानमंत्री मोदी ने नवाज शरीफ से मुलाकात की चर्चा

Update: 2024-02-09 12:45 GMT

नईदिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद की कैंटीन में सांसदों के साथ दोपहर का भोजन किया। उनके साथ पार्टी लाइन से हटकर और देश के विभिन्न हिस्सों और अलग-अलग दलों के सांसद शामिल हुए।  इस लंच में आरएसपी नेता एनके प्रेमचंद्रन, डीटीपी नेता राम मोहन नायडू, बीएसपी से रितेश पांडे, भाजपा के लद्दाख सांसद जामयांग नामग्याल, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगुन, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा तथा भाजपा की महाराष्ट्र सांसद हीना गावित शामिल रहीं।


 जानकारी के अनुसार, सांसदों को लंच की जानकारी दोपहर ढ़ाई बजे फोन पर सूचना मिली। प्रधानमंत्री ने सांसदोंको लंच के लिए ले जाते हुए कहा मेरे साथ चलिए, आपको सजा नहीं दूंगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने लंच के दौरान सांसदों से उनकी लाइफ स्टाइल की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने सवाल पूछे कि वो उठते कब हैं, इतने बिजी शेड्यूल को मैनेज कैसे करते हैं। 

नवाज शरीफ से मुलाकात की चर्चा - 


सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी और सांसदों ने कैंटीन में शाकाहारी भोजन और रागी के लड्डू खाए।  भोजन के दौरान पास्ता, खिचड़ी, दाल, चावल, सब्जी, रायता,पापड़ और सलाद था. .सभी के खाने का बिल पपीएमओने चुकाया।  इस दौरान प्रधानमंत्री ने सांसदों के साथ अपने विदेश दौरों, नवाज शरीफ के साथ मुलाकात, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, अबु धाबी के मंदिर आदि के विषय पर चर्चा की।  

Tags:    

Similar News