NDLS भगदड़ पर RPF की रिपोर्ट: रात करीब 8.45 बजे घोषणा हुई...और चली गई 18 लोगों की जान
Delhi Railway Station Stampede
RPF report on NDLS stampede : नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की वजह प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म में बदलाव की घोषणा थी।
बताया जाता है कि अधिकारी ने 16 फरवरी को दिल्ली जोन के अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई रिपोर्ट में लिखा है कि, "रात करीब 8.45 बजे एक घोषणा की गई कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी लेकिन कुछ देर बाद एक और घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी। जिसके कारण यात्री कन्फ्यूज हो गए और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।"
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय प्लेटफॉर्म 14 पर मगध एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म 15 पर उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ मौजूद थी - इन सब कारणों से यात्रियों की आवाजाही ब्लॉक हो गई।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, "घोषणा सुनते ही यात्री प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से फुटओवर ब्रिज (एफओबी) 2 और 3 के जरिए सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करने लगे और मगध एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति और प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे। धक्का-मुक्की के बीच कुछ यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गए और घायल हो गए और कुछ यात्री सीढ़ियों पर चलने लगे।"
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार कई विभागों से रिपोर्ट भेजने को कहा गया है, जिनमें आरपीएफ भी एक है। सभी से रिपोर्ट मिलने के बाद मंत्रालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति उनसे जिरह करेगी और फिर अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचेगी
आरपीएफ अधिकारी की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन नंबर 12560 शिव गंगा एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होने के बाद स्टेशन पर अचानक यात्रियों की भीड़ लग गई, जिससे एफओबी 2 और 3 जाम हो गए। इसमें कहा गया है, "प्लेटफॉर्म 12-13, 14-15 और 16 पर भी जाम जैसी स्थिति थी।"
एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्र का हवाला देते हुए कहा, "एफओबी 2 से भीड़ का आकलन करने के बाद, एएससी/एनडीएलएस (सहायक सुरक्षा आयुक्त, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) ने स्टेशन निदेशक से अधिक टिकट न बेचने और अधिक भीड़ की आशंका के चलते सावधानी बरतने की सलाह दी।"
इसके अलावा, निरीक्षक ने सभी ऑन-ड्यूटी और ऑफ-ड्यूटी कर्मचारियों को तुरंत तीनों प्लेटफॉर्म और एफओबी पर पहुंचने के लिए कहा। पत्र में कहा गया है, "स्टेशन निदेशक को विशेष ट्रेन के भर जाने पर तुरंत उसे चलाने का आदेश देने के लिए कहा गया।" इस समय के आसपास जब कर्मचारी भीड़ को हटाने की कोशिश कर रहे थे, कुंभ विशेष ट्रेन के प्रस्थान प्लेटफॉर्म में बदलाव की घोषणा की गई।