Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में बवाल, CAG रिपोर्ट पेश होने से पहले अतिशी समेत AAP के सभी 22 विधायक निलंबित
Delhi CAG Report : नई दिल्ली। विधानसभा में मंगलवार को माहौल गरमाया हुआ है। CAG की रिपोर्ट पेश होने से पहले विधानसभा में आप विधायकों ने जमकर नारेबाजी की जिसके चलते नेता प्रतिपक्ष अतिशी समेत AAP के सभी 22 विधायक एक दिन के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।
पूरे दिन के लिए विधानसभा से निलंबित होने के बाद पूर्व सीएम और दिल्ली की विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, "बीजेपी ने सीएम ऑफिस, कैबिनेट मंत्रियों के ऑफिस में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर की जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी है...क्या पीएम मोदी डॉ. बीआर अंबेडकर से बड़े हैं?...हम इसका विरोध तब तक करते रहेंगे जब तक डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर उनकी जगह नहीं लगा दी जाती।"
आम आदमी पार्टी के विधायक जब विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं उस समय विधानसभा में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि , "पीएम नरेंद्र मोदी का मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान' मेरी सरकार का मार्गदर्शक होगा... मेरी सरकार लोगों की बढ़ती जरूरतों और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। मेरी सरकार इन 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अच्छा शिक्षा मॉडल, विश्व स्तरीय सड़कें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली, स्वच्छ यमुना, स्वच्छ जल और अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण।"
"हमने सभी विभागों के प्रमुखों को 100 दिन की योजना और किए जाने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बनाने का निर्देश दिया है। मेरी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी और सभी के सामने पेश की जाएगी, जो पिछली सरकार की प्रशासनिक विफलताओं को उजागर करेगी और हमें उन पर काम करने में मदद करेगी।"