सूर्या रोशनी के एमडी राजू बिष्ट से मिले स्वदेश के ऑल इंडिया ब्यूरो प्रमुख डॉ. राकेश शर्मा
स्वदेश के ऑल इंडिया ब्यूरो प्रमुख डॉ. राकेश शर्मा ने सूर्या रोशनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सांसद राजू बिष्ट से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. शर्मा ने उन्हें स्वदेश समूह द्वारा प्रकाशित पुस्तक "राम काज कीन्हें बिनु" और केंद्रीय बजट के विशेष अंक को भेंट किया।
इस विशेष भेंट के दौरान दोनों के बीच विभिन्न सामाजिक और सामयिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान आधुनिक समाज में संस्कृति, धर्म और उद्योगों की भूमिका जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।