Pornography Case: आज ईडी के सामने पेश होंगे राज कुंद्रा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

Update: 2024-12-02 03:34 GMT

राज कुंद्रा 

Raj Kundra Pornography Case : मुंबई। पोर्नोग्राफी केस मामले में आज राज कुंद्रा आज ED के सामने पेश होंगे। जानकारी के अनुसार, राज कुंद्रा से पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी। बता दें कि, ईडी ने शुक्रवार को ईडी राज कुंद्रा और अन्य आरोपियों से जुड़े 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने कई बैंक अकाउंट के अलावा इलेक्ट्रोनिक और डिजिटल डिवाइस सीज किए थे। इसके बाद राज कुंद्रा को एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा था।

ईडी की टीम ने 30 नवंबर को सुबल पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 15 स्थानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने आरोपियों से 12 घंटे तक पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने सवालों की एक लिस्ट तैयार की है। इसी आधार पर आगे की जांच की तैयारी की जा रही है।

क्रिप्टो करंसी मामले में संपत्ति जब्त की थी

पोर्नोग्राफी वीडियो के जरिए हुई कमाई और लेन-देन की जांच के अलावा ईडी ने इस साल की शुरुआत में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। यह क्रिप्टो करंसी मामले से जुड़ा था। इस मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों को राहत दी थी।

2021 में हुई थी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी

साल 2021 में राज कुंद्रा को पोर्न केस में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें 63 दिन जेल में बिताने पड़े थे। राज कुंद्रा को बाद में जमानत मिल गई थी लेकिन उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था।

बता दें कि, पोर्न फिल्म और राज कुंद्रा का कनेक्शन तब सामने आया था जब मुंबई पुलिस ने मड आइलैंड पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान पता चला था कि, वहां एडल्ट फिल्म शूट होती है और उसके तार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े हैं।


Tags:    

Similar News