'ज्योतिषी' गलत हो सकता है 'ज्योतिष शास्त्र' नहीं, उपाय से बदल सकते हैं अपना भविष्य

जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित 'ज्योतिर्विद सम्मेलन' में मुख्य वक्ता ने रखे विचार

Update: 2022-11-23 01:00 GMT

ग्वालियर। हाल ही में जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित ज्योतिर्विद सम्मेलन में बीकानेर के विश्वविख्यात भृगु ज्योतिषाचार्य डॉ.नंदकिशोर पुरोहित के पास अपना भविष्य जानने और जन्मपत्रिका दिखाने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान उन्होंने उचित परामर्श दिया। वे द फोरकास्ट हाउस के निर्देशक और उत्तराखंड संस्कृत अकेडमी व अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष संघ के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

वह कहते हैं कि ज्योतिष शास्त्र पर किसी को संशय नहीं होना चाहिए। ज्योतिषी गलत हो सकता है, ज्योतिष शास्त्र नही। ज्योतिष शास्त्र संभावना नहीं स्पष्ट परिणाम बताता है। ज्योतिष शास्त्र अंकों की गणना का खेल है। जो जितनी अच्छी गणना करना जानता है वह उतना अच्छा परिणाम दे सकता है। हम ज्योतिष शास्त्र के द्वारा भूत, वर्तमान व भविष्य जान सकते हैं और भविष्य को विभिन्न उपायों द्वारा प्रभावित कर बदल भी सकते हैं। आज के समय में व्यक्ति सही राह की दिशा में भटक रहा है। यदि वह उचित ज्योतिषाचार्य का मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्य करें तो उसकी उन्नति निश्चित है। ग्रह दोष निवारण, उपाय, रत्न, दान, व्रत, पूजा, तंत्र, मंत्र, अनुष्ठान की जीवन में अपनी उपयोगिता है। यदि हम सुबह जल्दी उठेंगे तो हमारे मस्तिष्क में सेराटोनिन नामक हार्मोंस बनता है जो हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। जीवन में हो रही घटनाएं जैसे रोजगार, स्वास्थ्य, विवाह, संतान आदि के लिए उपाय और वास्तु से संबंधित प्रयोग ज्योतिष शास्त्र बताता है। डॉ पुरोहित बताते हैं भृगु संहिता किस तरह जातक पर असर करता है। जो तमिल लिपि में संस्कृत में लिखी हुई है। और मेरे पास सुरक्षित है। हमारे परिवार के पास भृगु संहिता 100 साल से अधिक सालों से सुरक्षित है। दादा, परदादा भी ज्योतिष का कार्य करते थे और मैं और मेरे बच्चे भी किसी कार्य में संलग्न है। अगर भारत की बात करें तो आने वाले 10 सालों में पेट्रोल, डीजल के वाहन बंद हो जाएंगे। डॉलर की जगह रुपए में विश्व का व्यापार होगा। बेरोजगारी की समस्या समाप्त होगी। महंगाई और बढ़ेगी। भारत डिजिटलाइजेशन व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करेगा।

Tags:    

Similar News