SA vs AFG: कराची के नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई, जिससे साउथ अफ्रीका को शानदार जीत मिली।साउथ अफ्रीका के रायन रिकेलटन ने शानदार शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। टीम के अन्य बल्लेबाजों में ऐडन मार्करम और रासी वान डर डसन ने 52-52 रन बनाए, जबकि टेम्बा बावुमा ने 58 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने 90 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नबी ने गेंदबाजी में प्रभाव दिखाते हुए 2 विकेट लिए।<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Clinical South Africa breeze past Afghanistan with a neat all-round show 👊<a href="https://twitter.com/hashtag/ChampionsTrophy?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#ChampionsTrophy</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AFGvSA?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#AFGvSA</a> ✍️: <a href="https://t.co/AixKlxVlha">https://t.co/AixKlxVlha</a> <a href="https://t.co/ClRyPwAH5v">pic.twitter.com/ClRyPwAH5v</a></p>— ICC (@ICC) <a href="https://twitter.com/ICC/status/1892974725502214584?ref_src=twsrc^tfw">February 21, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>साउथ अफ्रीका की दमदार शुरुआतकराची में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान पर जोरदार जीत दर्ज की। रायन रिकल्टन के शानदार शतक और कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 107 रन से जीत हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 315 रन बनाए। रिकल्टन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक (103 रन) लगाया, जबकि टेम्बा बावुमा (58), रासी वान डर डसन (52) और ऐडन मार्करम (नाबाद 52) ने भी अहम पारियां खेलीं। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 2 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपने अहम विकेट गंवा दिए। रहमत शाह (90) ने संघर्ष किया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 3, जबकि लुंगी एनगिडी और अन्य गेंदबाजों ने मिलकर अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया।इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की, जबकि अफगानिस्तान का डेब्यू मैच उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा।
SA vs AFG: कराची के नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई, जिससे साउथ अफ्रीका को शानदार जीत मिली।साउथ अफ्रीका के रायन रिकेलटन ने शानदार शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। टीम के अन्य बल्लेबाजों में ऐडन मार्करम और रासी वान डर डसन ने 52-52 रन बनाए, जबकि टेम्बा बावुमा ने 58 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने 90 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नबी ने गेंदबाजी में प्रभाव दिखाते हुए 2 विकेट लिए।<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Clinical South Africa breeze past Afghanistan with a neat all-round show 👊<a href="https://twitter.com/hashtag/ChampionsTrophy?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#ChampionsTrophy</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AFGvSA?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#AFGvSA</a> ✍️: <a href="https://t.co/AixKlxVlha">https://t.co/AixKlxVlha</a> <a href="https://t.co/ClRyPwAH5v">pic.twitter.com/ClRyPwAH5v</a></p>— ICC (@ICC) <a href="https://twitter.com/ICC/status/1892974725502214584?ref_src=twsrc^tfw">February 21, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>साउथ अफ्रीका की दमदार शुरुआतकराची में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान पर जोरदार जीत दर्ज की। रायन रिकल्टन के शानदार शतक और कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 107 रन से जीत हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 315 रन बनाए। रिकल्टन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक (103 रन) लगाया, जबकि टेम्बा बावुमा (58), रासी वान डर डसन (52) और ऐडन मार्करम (नाबाद 52) ने भी अहम पारियां खेलीं। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 2 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपने अहम विकेट गंवा दिए। रहमत शाह (90) ने संघर्ष किया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 3, जबकि लुंगी एनगिडी और अन्य गेंदबाजों ने मिलकर अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया।इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की, जबकि अफगानिस्तान का डेब्यू मैच उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा।