मुरैना में निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही: नर्स ने नहीं दिया खाना और लगा दिया इंजेक्शन, मुंह से निकला झाग; प्रसव के बाद तोड़ा दम
Morena Private Hospital Negligence : मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बार फिर प्राइवेट हॉस्पिटल की लापरवाही का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, डिलीवरी के 2 घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई। मृतिका के पति ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया और अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।
मृतिक महिला के पति ने बताया कि, उनकी पत्नी ने डिलेवरी के पहले नर्स से खाना मांगा था लेकिन अस्पताल वालों ने मना कर दिया और एक इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद पीड़िता के मुंह से झाग निकलने लगा और उसकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात 11 बजे के लगभग की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जमुना प्रजापति (20) पत्नी पंकज प्रजापति की डिलीवरी होना थी। प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन उसे लेकर मुरैना के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। पंकज प्रजापति के मुताबिक, जमुना ने प्रसव से पहले अस्पताल वालों से खाना माँगा था लेकिन उसे खाने नहीं दिया गया और नर्स ने उसे इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद जमुना की डिलेवरी होने के लगभग दो ढाई घंटे बाद उसके मुंह से झाग निकला और उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिसकी वजह से उनकी प्रसूता की मौत हुई है। उसके बाद परिजन स्टेशन रोड थाने पहुंचे। थाने पर पहुंचकर उन्होंने पुलिस से मामला दर्ज करने को कहा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
मामले में थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार का कहना है कि प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही की आरोप लगाए हैं। इस मामले में हमने मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
बता दें कि मुरैना में इससे पहले भी लापरवाही की वजह से कई प्राइवेट अस्पतालों में मौत की घटना सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई अस्पताल ऐसे हैं जो बिना पंजीयन के भी चालये जा रहे हैं।