शिवपुरी: बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी फिर चर्चा में, इस बार किया यह गजब काम...

Update: 2025-01-21 17:49 GMT

Shivpuri MLA Pritam Lodhi 

Shivpuri MLA Pritam Lodhi Appoints Representatives at Police Stations : शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ऐसा कारनामा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, विधायक प्रीतम लोधी (MLA Pritam Lodhi) ने थाने के लिए प्रतिनिधि को नियुक्त किया है। इसके लिए विधायक द्वारा नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि, ऐसा पहली बार है जब किसी विधायक ने थाने के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया हो।

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन पुलिस थाने में अपने प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इन प्रतिनिधियों का मुख्य काम थाने की बैठकों में शामिल होना और वहां हो रहे कार्यों की निगरानी करना होगा। इसके साथ ही ये विधायक प्रतिनिधि पुलिस प्रशासन (Police Administration) और स्थानीय लोगों के बीच संवाद स्थापित करने में मदद करेंगे।

प्रीतम लोधी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कदम स्थानीय पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक पुलिस थाने में एक प्रतिनिधि को नियुक्त किया गया है जिनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं:

1. खनियाधाना (Khaniyadhana) थाने में इंदल लोधी (Indal Lodhi) को नियुक्त किया गया है।

2. बमौरकलां (Bamorkala) थाने में उदय सिंह यादव (Uday Singh Yadav) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

3. मायापुर (Mayapur) थाने में लोकेन्द्र यादव (Lokendra Yadav) (बंटी) को नियुक्त किया गया है।

यहाँ देखिये नियुक्ति पत्र 

 

 

 

Tags:    

Similar News