भोपाल: रिटायर्ड ADM वीके चतुर्वेदी ने छात्रों से की चर्चा, कहा - पढ़ाई और सेहत के बीच संतुलन बनाएं
भोपाल। रिटायर्ड एडीएम वी.के. चतुर्वेदी ने कहा है कि, पढ़ाई और सेहत के बीच संतुलन बनाएं। सकारात्मक लोगों के सतत् संपर्क में रहें जिससे उत्पादकता निरंतर बढ़ेगी। वीके चतुर्वेदी मंगलवार को भोपाल जिला प्रशासन द्वारा संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के छात्र छात्राओं से शासकीय हमीदिया आर्ट्स एंड कामर्स कालेज गिन्नोरी भोपाल पर चर्चा कर रहे थे।
रिटायर्ड एडीएम वीके चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखना आवश्यक है। इसलिए रीडिंग और हेल्थ के मध्य संतुलन बनाकर रखें। उन्होंने सामान्य अध्ययन पेपर- 2 के खंड के अंतर्गत प्रशासनिक पद सोपान और तहसील कार्यालय से लेकर कलेक्टर, संभाग कमिश्नर और सचिव आदि के कार्यों को सिलेबस के अंतर्गत समझाया। जिसमें कार्यपालिका की मजिस्ट्रियल और न्यायिक मजिस्ट्रियल में अंतर आदि भी शामिल रहा।
भारतीय राजव्यवस्था पेपर में सम्मिलित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा अभ्यर्थियों के लिए लाभदायक रही। नि:शुल्क कक्षा में लगभग 100 से अधिक अभ्यर्थियों ने भागीदारी की। इस दौरान अपने लेक्चर में एडीएम(सेवानिवृत) ने अभ्यर्थियों के प्रश्नों के जवाब दिए।
उल्लेखनीय है कि भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की पहल पर आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के संस्थापक परीक्षित भारती के सहयोग से निशुल्क कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 8:00 से 11:00 तक नियमित गवर्नमेंट हमीदिया आर्ट्स एंड कॉमर्स महाविद्यालय में सभी वर्गों के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये लगती हैं।