पति के दोस्त ने पत्नी के साथ किया रेप, अब आरोपी के रिश्तेदार दे रहे पीड़िता को धमकी

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पीडिता ने बताया है कि वह अपने घर पर बच्चों के साथ थी।;

Update: 2023-08-08 13:37 GMT

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक रेप के आरोपी के परिजनों पर एक महिला ने धमकाने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पीडिता ने बताया है कि वह अपने घर पर बच्चों के साथ थी। पति स्कूल बस चलाते है तो वह बस पर गए थे। तभी उसके घर पर पति का दोस्त इशरत खान निवासी कमलागंज आ गया जहां महिला से पहले उसके पति के बारे में पूछा जिसपर से महिला ने बताया कि उसका पति को बस पर गया है।तभी आरोपी ने उससे कहा कि वह उसे पानी दे दे। जैसे ही महिला पानी देने अंदर गई तो आरोपी पीछे से जा पहुंचा और महिला को पकडकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। तभी महिला का पति आ गया और महिला अपने पति के साथ इस मामले की शिकायत करने कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब पीडिता का आरोप है कि रेपिस्ट के रिश्तेदार उसे लगातार धमका रहे है। साथ ही आरोपी उसे मामले में राजीनामा का दबाव बना रहे है। इस मामले में पीडिता ने बताया है कि उसके पास आरोपी के रिश्तेदार मोबाईल नंबर 9179444555 से फोन लगाकर झूठा मामला दर्ज कराने और पति को स्मैक के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे है। पीडिता ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।

Tags:    

Similar News