शिवपुरी में थाने के पास चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सभी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया;

Update: 2023-07-04 11:03 GMT

शिवपुरी। शिवपुरी के देहात थाना पुलिस ने थाने से ही कुछ दूरी पर स्थित रेड लाइट एरिया (कटरा मोहल्ला) में छापा मारकर यहां पर देह व्यापार में संलिप्त 11 लोगों को पकड़ा है। इस कार्रवाई के बाद रेड लाइट एरिया में हड़कंप का माहौल देखा गया।

पुलिस ने देह व्यापार में लगे 4 युवको व 7 युवतियों को पकड़ा है। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान सबसे बड़ी बात यह है कि दो पुलिसकर्मी खुद ही ग्राहक बनकर रेड लाइट एरिया में पहुंचे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया है कि यहां से 7 युवतियों व चार युवको परमानंद पुत्र कल्लाराम कुशवाह निवासी श्रीराम कॉलोनी शिवपुरी, आयुष पुत्र तुलसीदास पंजाबी निवासी तराना उज्जैन, जितेन्द्र पुत्र रमेश रजक निवासी लाडकरन तेंदुआ व इरफान पुत्र सिराज खान निवासी इंद्राकॉलोनी शिवपुरी को पकड़ लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News