शिक्षा विभाग के जिम्मेदार आपस की गुत्थम गुत्था में व्यस्त, शिक्षक ताश खेल रहे है

Update: 2023-08-02 09:30 GMT

शिवपुरी। इन दिनो शिवपुरी में शिक्षा विभाग के सितारे बेहद खराब चल रहे है। जब से जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव का आॅडियो वायरल हुआ था तब से ही लगातार शिक्षा विभाग सुर्खियों में है। अभी हाल ही में डीपीसी और वीआरसीसी के बीच गुत्थमगुत्था होने का मामला सामने आया था। अब अधिकारी अपनी लडाई में व्यस्त है और शिक्षक खुलेआम ताश खेलते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसा ही एक वीडियों करैरा से सामने आया है। जहां दिदावली पंचायत के मुढैय्यन गांव में एक शासकीय शिक्षक ताश खेलते हुए दिखाई दे रहे है।

वीडियो में शासकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक प्राण सिंह लोधी गांव के चौपाल में ग्रामीणों के साथ न केवल पूरी तन्मयता के साथ जुआ खेल रहे थे, बल्कि वीडियो में वो पत्ता बांटने के बाद पैसा समेटते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो मंगलवार की सुबह का बताया जा रहा है। इस मामले में डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है। इस मामले में शिक्षक प्राण सिंह लोधी का कहना है मैं टोडा गांव का रहने वाला हूं और मुढ़ैय्यन गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हूं।

मेरे स्कूल में मेंटेनेंस का काम चल रहा है इसके लिए मुझे सुबह आठ बजे अपने गांव से स्कूल पहुंचना पढ़ता है। मंगलवार को भी मैं सुबह आठ बजे विद्यालय पहुंच गया था। जहां काम शुरू करवाने के बाद गांव में बच्चों के पालकों से बच्चों की आईडी बनवाने के लिए संपर्क करने गया था। जहां ग्रामीणों के कहने पर मैं उनके साथ बैठ गया जिन्होंने मुझे कुछ देर के लिए ताश खेलने को आमंत्रित किया। इसी के चलते में गांव की चौपाल में बैठ गया। इसी दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया। जबकि विद्यालय के समय पर में वापस विद्यालय पहुंच गया था इसका पंचनामा भी मैंने बनवाया है। इस मामले में जिम्मेदार मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे है।

Tags:    

Similar News