UP News: सपा का 11 सदस्यीय डेलिगेशन आज जाएगा संभल, हिंसा पीड़ित परिवारों से करेगा मुलाकात

Update: 2024-12-30 03:21 GMT

SP Delegation will go to Sambhal : संभल। समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय डेलिगेशन आज 30 दिसंबर को संभल हिंसा (Sambhal violence ) के प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेगा। इस डेलिगेशन में उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सांसद हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन, जियाउर रहमान बर्क, नीरज मौर्य और सपा विधायक कमाल अख्तर, इकबाल महमूद, पिंकी यादव शामिल होंगे। इसके अलावा सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी भी डेलिगेशन में शामिल रहेंगे। 

दरअसल, संभल जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid) के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने 29 नवंबर को एक प्रेस रिलीज जारी की थी।

इसमें बताया गया कि 30 नवंबर को 15 सदस्यीय डेलिगेशन संभल जाएगा। डेलिगेशन के सदस्य वहां पहुंचकर हिंसा की रिपोर्ट पार्टी हाई कमान को सौंपेंगे और पीड़ित परिवारों को सहायता राशि का चेक भी देंगे।

हालांकि, 10 दिसंबर तक जिले में बाहरियों के प्रवेश पर पाबंदी होने के कारण डेलिगेशन वहां नहीं पहुंच पाया था। अब पाबंदी हटने के बाद सपा का 11 सदस्यीय डेलिगेशन आज संभल पहुंचने वाला है।

संभल सदर के गेस्ट हाउस में होगी मुलाकात

सपा के जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने बताया कि समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन दोपहर 12:30 बजे संभल सदर के गेस्ट हाउस (Sambhal Sadar Guest House) पहुंचेगा। यहां पर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की जाएगी और उन्हें सहायता राशि दी जाएगी।

संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया (Dr. Rajendra Pensia) ने बताया कि जिले में धारा 163 BNS लागू है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के घर नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार गेस्ट हाउस में आ सकते हैं, जहां सपा का डेलिगेशन उनसे मुलाकात करेगा। 

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की वापसी

बता दें कि संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Bark) बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद पहली बार संभल आएंगे। वह पिछले काफी समय से शहर से बाहर थे और अब प्रतिनिधिमंडल के साथ वे भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

 

Tags:    

Similar News